सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत
चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल हुई। बीजेपी ने विपक्षियों को मात देते हुए दोबारा अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। भाजपा प्रत्याशी आभा ने कांटे की टक्कर में 98 वोटों से जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून रहीं। बीजेपी उम्मीदवार को 3539 और निर्दलीय उम्मीदवार को 3441 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उम्मीदवार शहनाज बेगम को महज 338 वोट मिले।
चंदौली स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में गुरुवार की सुबह मतगणना शुरू हुई। बीजेपी उम्मीदवार को शुरुआत से ही बढ़त मिलती गई। वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून रहीं। तीन चक्रों की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया।
उपचुनाव के लिए 17 दिसंबर को हुए मतदान में कुल 9104 वोट पड़े थे। इसमें 8868 वोट वैध पाए गए। जबकि 236 अवैध मतों को रद्द कर दिया गया। भाजपा उम्मीदवार को 3539, कांग्रेस की शहनाज बेगम को 338, निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून को 3441, उम्मे अवीबा को 13, शहनाज को 105, श्वेता गुप्ता को 6, सबीना बेगम को 65 वोट मिले। वहीं 10 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना।