पोखरे में मिला शव हत्या की आशंका
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
चन्दौली-धानापुर थाना क्षेत्र के सकरारी गांव स्थित पोखरे में अल शुबह स्थानीय गांव निवासी 27वर्षीय अखिलेश राम का औंधे मुंह पड़ा शव देख कर हड़कम्प मच गया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अखिलेश को कोई घर से बुलाकर ले गया तो फिर सुबह उसके मरने की ही सूचना परिजनों को मिली,मृतक के पास दो लड़के हैं जिनमे क्रमशः एक कि उम्र3वर्ष तो दूसरे की उम्र 7माह बताई जाती हैlबदहवास पत्नी फिलवक्त कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है,घर मे पति पत्नी के अलावा एक बृद्ध पिता के अलावा और कोई सदस्य नही हैlपिता ने हत्या किए जाने की सम्भावना बताया हैlमृतक परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य थाl
जिस पोखरे में अखिलेश का औंधे मुंह शव मिला है उसमें मात्र 2फिट ही पानी है,ऐसे सूरते हाल में किसी युवक के डूब कर मरने की बात किसी के भी गले नहीं उतर रही है,सम्भावना है कि हत्यारों द्वारा कहीँ और हत्या करके शव को पोखरे में फेंका गया हो,कारण कि न तो मृतक के शरीर पर डूब कर मरने का कोई चिन्ह है और न ही कोई चोट या खरोंच प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के होंठ व चेहरे काले पड़े थेlऐसे में सम्भव है कि किसी ने शराब में ही तेज जहर मिलाकर पिलाया होlपोखरे के किनारे पर देशी शराब का 3 पाउच व प्लास्टिक की 3 गिलास व मृतक का दो जूता दो जगह व जैकेट दूसरी जगह तथा एक पैर का चप्पल किसी अन्य ब्यक्ति का बरामद हुआ हैl
समाचार लिखे जाने तक इस बाबत पुलिस को कोई तहरीर नही मिली हैlइस सन्दर्भ में स्थानीय एस एच् ओ महेश सिंह का कहना है कि जब तक मृतक की पी एम रिपोर्ट नही आ जाती तब तक इस बाबत कुछ कहना जल्दबाजी होगीl