विश्वविद्यालय के मेधा सूची में महाविद्यालय की संस्कृत विषय की छात्राओं ने गोल्ड, सिल्वर,ब्रॉन्ज सहित सात स्थानों पर लहराया परचम

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी की टॉप टेन की मेधा सूची में सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चकिया के एम ए संस्कृत विषय की 7 छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। जिसमें से कुमारी आंचल ने प्रथम (स्वर्ण पदक) सेजल सैनी ने द्वितीय (रजत पदक), आकांक्षा मौर्या ने तृतीय(कांस्य पदक), आंचल तिवारी ने चतुर्थ, सबिता कुमारी ने षष्ठ, तनु जायसवाल ने नवम, मंजू मौर्या ने दशम स्थान प्राप्त किया है। इन्हें विद्यापीठ में आयोजित होने वाले स्वर्ण पदक एवं उपाधि वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा ने गोल्ड मेडल सहित सभी छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि यह परिणाम आप सभी के निरंतर अध्ययन,अनुशासन परिश्रम के साथ एवं सभी सम्मानित प्राध्यापकों के उचित दिशानिर्देश का प्रतिफल है ।
संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार , सहायक प्रोफेसर डॉ कलावती एवं डॉ अमिता सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि यह क्षण हमारे महाविद्यालय के लिए गौरवान्वित एवं हर्षोल्लासित करने का है। आप सभी की सफलता ही हम सभी के लिए सकारात्मक परिस्थितियों को निर्मित करने में सहायक होगी।