संविधान दिवस पर जीजीआईसी में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम मां सरस्वती जी तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। साथ ही संविधान जनक डॉ.भीम अम्बेडकर के चित्र फलक पर माल्यार्पण किया गया
संविधान की प्रस्तावना का पाठ श्रीमती ऊषा यादव ने सभी शिक्षकों व छात्राओं के साथ कराया । संविधान दिवस की विशेषताओं पर श्री मती कामिनी गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए।
कक्षा 7 से खुशी ने ,कक्षा 11 से पायल कक्षा 12 से शिवानी पाण्डेय व खुशी ने भी संविधान दिवस पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में यह कहते हुए प्रेरित किया कि हर बच्चे को नागरिक के कर्तव्यों और अधिकारों को अवश्य जानना चाहिए।तभी हमारे संवैधानिक उद्देश्यों की पूर्ति संभव हो सकेगी।
इस अवसर पर सीनियर वर्ग में कक्षा 9-12 की छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। शिक्षिकाओं में डॉ. विजय, डॉ.भाग्यवती तिवारी,अनिता,तनु , शालिनी वर्मा,सोनिया, डॉ.आरती मिश्रा,सुनीता,स्नेहा झा के साथ कार्यालय कर्मी काशी गुप्ता व विकास गौतम इत्यादि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभद्रा कुमारी ने किया।