लाखों रुपए मूल्य के गहनों पर चोरों ने हाथ किया साफ
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में एक बैंक में कार्यरत कर्मी के घर से नगदी सहित लाखों रूपये मूल्य के गहनों पर मंगलवार की रात में चोरों ने हाथ साफ किया।
जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत पप्पू काली महाल में रहता है। मंगलवार की रात पूरा उसका परिवार खाना खाकर एक कमरे में नित्य की भांति सोने चला गया। भुक्तभोगी के अनुसार अनुमानतः बुधवार की अलसुबह चोर छत के रास्ते सीढ़ी का सहारा लेते हुए घर में दाखिल हुआ और जिसमें पप्पू और उनका परिवार जिस कमरे में सोया था उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया । बगल के कमरे में रखा हुआ बक्सा और आलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखा हुआ चार लाख नगद सहित लाखों रुपए मूल्य के गहनें लेकर आसानी से चलते बना।जब पप्पू का परिवार बुधवार की प्रातः जगा तो कमरे का दरवाजा बंद होने पर परेशान हो गया।किसी प्रकार से कमरे का दरवाजा खोला तो उनकी नजर बगल के कमरे पर पड़ी । वो कमरा भी खुला था और बक्से के समान बिखरे थे। आलमारी भी टूटी थी ।ये देख उसके होश उड़ गए।पीड़ित की माने तो आलमारी में रखे 4 लाख रुपए और बक्से में रखे हुए लाखों रुपए मूल्य के जेवर गायब थे । परिवारजनो ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।सूचना पाकर पहुंची पुलिस चोरी के मामले की छानबीन में लग गई है।