संघ ने साहसिक यात्रा निकाल किया पौराणिक स्थलों का दर्शन

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली 
सैयदराजा(चंदौली)पुरातन संस्कृति से जनमानस को परिचित कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शिवानगर (सैयदराजा) ने बुधवार को साहसिक यात्रा निकाली । साहसिक यात्रा का एकत्रीकरण नगर के ठाकुर बाड़ी मंदिर प्रांगण में किया गया । शिवानगर से होता हुआ दुधारी छलका, छतेम,बाकरपुर, महारानी होते हुए कसवड़ विद्यालय तक करीब दस कि0मी0 लंबी यात्रा कार्यकर्ताओं ने तय किया । यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, जय श्री राम के उद्घोष के साथ तय किया ।

चंदौली जिला प्रचारक आशुतोष ने यात्रा को रवाना करते हुए आशुतोष ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य ऐतिहासिक, पौराणिक व दर्शनीय स्थलों का दर्शन करना है । जिससे हम अपनी चिर पुरातन संस्कृति का दर्शन कर गौरवान्वित हो एवं समाज निर्माण में योगदान दें । यात्रा में कुल करीब 51 स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। नगर कार्यवाह रणविजय ने बताया कि स्वयंसेवकों ने सूर्य नारायण मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर का दर्शन किया और मंदिर परिसर में साफ सफाई भी की गयी एवं शाखा भी लगायी गयी । सेवा भारती शिवानगर के तरफ से रास्ते में जलपान की व्यवस्था की गयी थी । नगर संघ चालक रविंद्र ने बताया कि आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है । उन्होंने कहा रास्ते में कई जगहों पर स्थानीय स्वयंसेवकों ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सभी स्वयंसेवक कार्यकर्ता बंधु अपने घर से भोजन का टिफिन लेकर आए थे । तथा आपसी मेल जोल समरसता का भाव बढ़ाने के लिए सभी एक दूसरे का भोजन आपस में मिल बाट करके किया । साहसिक यात्रा के दौरान जवाहर पाण्डेय,पन्ना लाल, चन्द्रभान, अमित,हेमंत, प्रमोद,अश्विनी,मोहन, संजय,शशांक,महावीर, पंकज,अरविंद,विनय कुमार, आदर्श,राम आशीष,अविनाश, राजकुमार, हर्ष,विकास, प्यारे लाल, सेवा भारती के जिला मन्त्री विरेंद्र आदि ने विचार परिवार से शामिल हुये ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x