स्व लीलावती मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अंतिम यात्रा के लिए शव वाहन का शुभारंभ हुआ

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चन्दौली- बबुरी क्षेत्र में अभी तक कोई भी शव यात्रा वाहन नहीं है अधिक वजन वाले शव या अधिक दूरी के कारण श्मशान घाट तक ले जाने में परेशानी होती है। स्व लीलावती मेमोरियल ट्रस्ट प्रबंधक दिनेश जायसवाल ने बताया कि शव यात्रा वाहन क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग किया जाएगा जिससे बबुरी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील सेठ ने शव वाहन का नंबर मोबाइल नंबर.8318494787.9936389875 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों की अंतिम संस्कार में मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं। शव वाहन यात्रा में 15 लोग वाहन में बैठ सकते हैं। ट्रस्ट में शामिल राजेश प्रसाद हरिकेश बहादुर सिंह अनिल सेठ वंदना सेठ महेंद्र प्रताप सिंह नंदलाल रमाकांत सिंह सरिता सेठ उपस्थित रहे।