जांच टीम किड़िहिरा गांव के पंचायत भवन पहुंची

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
शहाबगंज (चंदौली ): उपायुक्त स्वत: रोजगार स्वेता सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जांच टीम किड़िहिरा गांव के पंचायत भवन पर पहुंची। समूह कि महिलाओं व समूह सखी को बुलाकर दोनों पक्षों से पूछताछ कर जांच किया। टीम ने जांच रिपोर्ट रिपोर्ट डीसी एनआरएलएम को भेजने की बात कही।
किडिहिरा गांव की अम्बेडकर महिला ग्राम संगठन में नियुक्त समूह सखी माया देवी ने ब्लाक मिशन मैनेजर अब्दूल कादिर के सहयोग से ग्राम संगठन के रजिस्टर में हेराफेरी कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 85 हजार रुपए निकाल लिया गया था। संगठन की अध्यक्ष अनिसुन निशा ने आरोप लगाया कि बिना मेरे हस्ताक्षर के बैंक से अवैध ढंग से पैसा निकाल लिया।जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुरानी अध्यक्ष माया देवी को बदलकर नया अध्यक्ष बना दिया गया। लेकिन ग्राम संगठन में जुड़ी महिलाओं का विरोध नही रुका। डीसी एनआरएलएम ने
एडीओ आईएसबी अजय कुमार के देखरेख में जिला मिशन प्रबंधक शशीकांत सिंह व रत्नेश पाण्डेय को गांव में भेजकर जांच करने का निर्देश दिया। जहां जांच टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर कर जांच किया गया तो समुह सखी माया देवी व ब्लाक मिशन मैनेजर के द्वारा ग्राम महिला संगठन के रजिस्टर में हेरफेर करने का मामला प्रकाश में आया।ग्राम संगठन की रजिस्टर में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाया गया। पीड़ित महिला अनिशुन निशा का भी हस्ताक्षर फर्जी पाया ।जिला मिशन प्रबंधक शशीकांत सिंह ने बताया का 25 हजार मानदेय व 55 हजार रुपए अग्रीम रुप से निकालना दिखाया गया है।जो बहुत बड़ी गड़बड़ी है।निकाली गयी धनराशि 85 हजार की जगह 80 हजार रजिस्टर में दिखाया गया है। सारे तथ्यों का अवलोकन कर रिपोर्ट बनाकर कर रिपोर्ट डीसी एनआरएलएम को प्रेषित किया जायेगा।इस दौरान,पूर्णेन्द्रु शंकर मिश्र,नीलू सिंह सहिज समूह की महिला ये उपस्थित थीं।