फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली  मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल में

फंदे से लटकता किशोरी का शव मिलने से कालीमहाल में सनसन्नी फ़ैल गई। पूरे मोहल्ले में इसकी जानकारी आग की तरह फैलने लगी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। कालीमहाल निवासी सन्नउवर हाशमी जो चंदासी कोल मंडी में मजदूरी कार्य कर के अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। जिन्हे पांच लड़कियां और चार लड़के हैं। रेशमा (17) वर्ष नौ भाई बहन में चौथे नंबर पर थी। परिवार वालो के अनुसार रेशमा घर के ही पास में रहने वाली अपनी बहन के यहां आती जाती थी। शुक्रवार की शाम रेशमा अपनी बहन शबनम के घर गयी थी। शाम लगभग छह बजे रेशमा एक कमरे में पंखे पर सफेद दुपट्टा चुन्नी के सहारे लटकती मिली। रेशमा को लटकता देखा शबनम ने इसकी सूचना अपनी मां और भाई को दी। घटना की जानकारी होते ही मां और भाई शबनम के घर पहुंचे और रेशमा को फंदे से नीचे उतारकर पास के ही निजी हॉस्पिटल ले गए । जहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वाले रेशमा के शव को अपने घर ले आये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचित किए बगैर ही शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान लेकर चले गए। कब्रिस्तान के संबंधित लोगों ने देर रात होने की वजह से शव दफनाने से इनकार कर दिया। ऐसे में परिजन शव लेकर घर चले आए। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा थी। किसी कारण हेतु अपनी पढाई छोड़ दी थीं। जांच पड़ताल किया गया तो मृतका किशोरी के हाथ पर कुछ लिखा बताई गई। वह अपनी मर्जी से फांसी लगा रही है। मुगलसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आ जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x