एस आई आर के तहत सुपरवाइजर को प्रशिक्षण

0

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) सभागार में एसआईआर अभियान के तहत कार्य कर रहे सुपरवाइजर्स का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) सभागार में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसआईआर अभियान के तहत कराये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में मतदाता सूची की लॉजिकल डिस्क्रिप्नेंसी(विसंगति) को दूर करने, मतदाताओं की मैपिंग तथा बीएलओ द्वारा चिह्नित एएसडी मतदाता जिन बूथों पर अधिक है अथवा बहुत कम है, ऐसे बूथों का पुनः सत्यापन कराये जाने, जिससे मतदाता रोल की सभी विसंगतियों को दूर किया जा सके तथा ड्राफ्ट रोल पब्लिकेशन के समय मतदाता सूची की शुचिता को सुनिश्चित किया जा सके के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया, सभी ईआरओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।सहायक सूचना निदेशक/ जिला सूचनाधिकारी प्रयागराज कार्यालय द्वारा प्राप्त समाचार।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x