मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी सैयदराजा में मंगलवार को टूगेदर फॉर ए पीरियड फ्रैंडली वर्ल्ड के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें माहवारी से जुड़े सामाजिक मिथक व भ्रांतियों के बारे में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करके माहवारी के दौरान स्वच्छता प्रबंधन से संबन्धित जरूरी साधनों,संसाधनों तक पहुँच एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी गई।
राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा की अध्यापिका पद्म श्री ने कहा कि “बच्चियों को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए सूती कपड़े का इस्तेमाल कर पैड बनाना भी सिखाया जाता है। बच्चियों को मटका विधि से पैड निस्तारण की ट्रेनिंग दी जाती है। समय समय पर डॉक्टर एवं विशेषज्ञों के साथ संवाद का आयोजन भी किया जाता है,” माहवारी केवल स्वास्थ्य से ही जुड़ा विषय नहीं है। इससे शिक्षा, स्वच्छता, पोषण, पर्यावरण आदि बहुत से विषय जुड़े हैं। अतः माहवारी पर सबको एक जुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी उपस्थित रहीं।