विकसित भारत 2047: युवाओं की आवाज” कार्यक्रम का आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क भभुआ (बिहार)
ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ के सभागार में गुरुवार को “विकसित भारत 2047: युवाओं की आवाज” बैनर तले पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘विकसित भारत 2047’ के नोडल पदाधिकारी सह महाविद्यालय के इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार ने उक्त कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ यादवेंद्र दूबे, इकाई-दो की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियदर्शिनी सिंह तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर की अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) मधुलता शुक्ल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। प्रतिभागियों में कला संकाय के छात्र आशीष कुमार एवं जंतुविज्ञान विभाग की छात्रा साक्षी कुमारी ने ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर रिया कुमारी, शुचि कुमारी, नीलम कुमारी, आस्था वर्मा और अजय कुमार समेत बहुसंख्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।