29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित, अखिल भारतीय व्यापार मंडल ने एडीएम को जानकारी दी
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को जिले के व्यापारी पदाधिकारीयों ने एडीएम अभय कुमार पांडेय से मुलाकात किया जहां 29 जून को दानवीर भामा शाह के जन्मदिवस पर व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने की विधिवत जानकारी दी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के प्रयास से 25 वर्षों की मेहनत सफल होती दिख रही है जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के द्वारा 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में सभी जनपदों में विधिवत आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया यह निर्णय आसान नहीं था आप सभी जानते हैं लेकिन इसको एहसास करना पड़ेगा कि आप सबके 2 दशकों का प्रयास आज धरातल पर उतर गया है। वही निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आगामी 29 जून को व्यापारियों को सम्मानित करने का भी काम करेगी। इस मौके पर प्रेमनाथ शर्मा,महेंद्र गुप्ता,अमीय कुमार पांडेय,बबलू सोनी,अनिरुद्ध जायसवाल,बाबू खान,बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।