एसडीएम का चला चाबुक अतिक्रमणकारी हलकान

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गाव सभा में मंगलवार की दोपहर में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र द्वारा विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आ0नं0 277पर अबैध अतिक्रमणरियों द्वारा बुलडोजर चलवाकर अबैध निर्माण जमीदोज कर दिया। चहनियां चौराहा पर तीन बिस्सा जमीन पर अबैध अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के अन्दर खाली किए जाने का सख्त निर्देश दिया। वही दुसरी तरफ सराय गाव में पहुच कर आराजी नं0 315, 316, 317 का सिमांकन किया तो वही आ0नं0 311पर अबैध अतिक्रमणकारियां को खाली कराये जाने नोटिस जारी करने का आदेश जारी किया। जबकि गौर करे तो खण्डवारी गांव सभा की सारी जमीने बेशकीमती है जिससे अतिक्रमकारी उसको अपने कब्जे में लेकर उपयोग व उपभोग कर उसे बेचने में लगे हुए है। उपजिलाधिकारी के ताबड़तोड़ कार्रवाई से अबैध अतिक्रमणकारियो में हड़कम्प मच गया है। जिससे भू-माफियाओं व अबैध खनन माफियाओं को भय सताने लगा है। तो वही ऐसे पुनित कार्य के लिए समाज का प्रबु़द्ध वर्ग कोटी-कोटी धन्यबाद एसडीएम को देने लगे है। इस दौरान कानूनगों सुनील मिश्रा, लेखपाल सुभाष, बिजय कुमार यादव , आलोंक कुमार पाण्डेय व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।