नोएडा से आई महिला की हुई जांच
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर दिन शुक्रवार को नगर में स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में मरीज़ों की काफी भीड़ देखने को मिली लोग इलाज कराने हेतु वहाँ मौजूद रहे।वही एक महिला जो नगर के मुस्लिम मोहाल निवासिनी बताई जाती है वे महिला नोएडा से किसी साधन से अपने घर पीडीडीयू नगर पहुँची जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लगते ही प्रशासन द्वारा सिपाही बृजेश पाल को उक्त महिला के साथ महिला चिकित्सालय भेज कर उसकी जाँच कराई गई महिला का नाम अप्साना 40 वर्ष बताया जाता है।