उद्गार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच, देहरादून ने किया साहित्यकारों का सम्मान

सच की दस्तक न्यूज डेस्क देहरादून
*उद्गार* साहित्यिक एवं सामाजिक मंच, देहरादून द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2022 को एक भव्य कार्यक्रम में चार साहित्यकारों को *उद्गार श्री सम्मान* से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले साहित्यकार थे प्रख्यात नवगीतकार श्री असीम शुक्लजी,सुप्रसिद्ध कवि श्री इंदु भूषण कोचगवे जी,वरिष्ठ शायर श्री मुनीश चंद्र सक्सेना जी तथा साहित्यकार श्री आनंद दीवान जी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गण द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात श्रीमती महिमा श्री के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । कार्यक्रम संयोजक शिवराज सरहदी के द्वारा आमंत्रित अतिथि गण का स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष शिव मोहन सिंह तथा सचिव पवन शर्मा द्वारा उद्गार परिवार के श्री हेमचन्द्र सकलानी, शिवराज सरहदी, आनंद सिंह आनंद, संजय प्रधान, पवन कुमार सूरज के साथ सम्मान पत्र, अंग वस्त्र तथा श्रीफल भेंट करके चारो वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित साहित्यकारों ने अपने साहित्यिक अनुभवों से उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराया तथा श्रोताओं के अनुरोध पर काव्य पाठ भी किया गया जिसका उपस्थित समाज द्वारा खूब आनंद लिया गया। कार्यक्रम में हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ॰ राम विनय सिंह , राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत शर्मा,जगदीश बावला, जसवीर सिंह हलधर, शादाब अली, श्रीमती निर्मला सिंह,श्रीमती नीलम शर्मा, रोहित कोचगवे, सौहर जलालाबादी, रईस फिगार सहित शहर के साहित्यकार एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री शिव मोहन सिंह तथा संचालन पवन शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।