मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए दरियापुर में घर घर किया गया संपर्क

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए दरियापुर में घर घर किया गया संपर्क
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत शनिवार को दरियापुर में मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने घर घर संपर्क कर किया गाय जागरूक l लोगो से वोट डालने व मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील किया ।
इस दौरान फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मतदाता सूची में नाम दर्ज होना गर्व की बात है। मतदाता सूची में नाम होने पर ही हम मतदान करने का अधिकार प्राप्त होता है। आज 09 दिसंबर आखिरी तिथि है l आज ही आपलोग जिसका नाम मतदाता सूची मे नहीं है
तथा जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर आज ही 09 दिसंबर को मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं और कहा की मतदाता सूची में नाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर या बारकोड से भी जोड़ा जा सकता है ।
इस दौरान उनके साथ वकार अहमद, मोहमद शाहिद ,सोनू ,विजयी बिंद, रमेश बिंद ,रामकृत प्रजापति आदि उपस्थित थे ।