जिलाधिकारी ने एचडीएफसी बैंक आलमपुर ब्रांच का किया उद्घटान

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौलीजिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिले की आलमपुर एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया। जनपद चंदौली में एचडीएफसी बैंक की यह 7वीं शाखा है । इस अवसर पर जिलाधिकारी चंदौली व बैंक के सर्किल हेड ने दीप प्रज्वल्लन कर अपनी शुभकामनाएं अभिव्यक्त की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे बैंक के शीर्ष नेतृत्व, उनके दूरदर्शिता और बैंक की पूरे टीम की ग्राहक सेवा के लिए प्रतिबद्धता की प्रसंशा की और कहा की एचडीएफसी बैंक ने समाज में उत्कृष्ट ग्राहक सेवा और विश्वस्तरीय बैंकिंग सुविधाओं को सुदूर क्षेत्रों तक सरल रूप में पहुंचाया है। आप सबका समर्पण ही आपके विकास और उपलब्धियों को प्रमाणित करता है।सरकार द्वारा अनेको योजना बैंक के सहयोग से चलाई जा रही है. एचडीएफसी बैंक की अपनी एक अलग पहचान है, क्षेत्रीय लोग इस बैंक से जुड़कर अपनी समस्या को आसानी से निपटा सकते है। इस बैंक के खुलने से क्षेत्रीय युवाओं ,उद्यमियों, दुकानदारों, बुनकरों के साथ साथ छोटे मझले तथा उत्तम किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगा।इससे पहले भी कई शाखा चन्दौली जनपद में सुचारू रूप के कार्य कर रही है, तथा सरकार के अनेको महत्वपूर्ण योजना में अपनी सहभागिता बढ़ चढ़ कर दिखा रही है।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने किया स्वागत संबोधन में बताया की जैसे जनपद चंदौली युवा है, वैसे ही बैंक भी युवा है, और दोनो युवा शक्तियां साथ होकर चंदौली का विकास की नई गाथा लिखेंगी।बैंक से ग्राहकों के लिए कम इंटरेस्ट पर लोन की उच्चतम व्यवस्था है. होम लोन, गोल्ड लोन, बिजनेश लोन पर्सनल लोन के साथ ही करेंट अकाउंट ट्रेड फॉरेक्स ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी. यहीं नहीं हर तरह के इन्वेस्टमेंट की सुविधा जैसे म्युच्युअल फंड, इन्सुरेंस पॉलिसी की सुविधा दी जाएगी।इसके साथ ही ग्रामीण अंचल को ध्यान में रखते हुए कृषकों के लिए कैटल लोन की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी।इसके अलावा फार्मर लोन, ट्रैक्टर लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही किसानों के लिए अलग से जीरो बैलेंस अकॉउंट भी खोला जाएगा. सुदूर इलाकों तक बेहतर बैंकिंग सुविधाएं पहुचाना लक्ष्य हमारा लक्ष्य है।

इनकी थी उपस्थिति 

एसडीएम विराग पांडेय, सतीश जिंदल, डॉ ओपी सिंह, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन, कलस्टर हेड बालमुकुंद राय, शाखा प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, राजेश गिरी, आनंद शर्मा,अनुराग श्रीवास्तव समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x