दलित महिला ने लगाया मारपीट का आरोप
चंदौली
बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर में गांव के ही एक दलित महिला रेशमा देवी को न सिर्फ मारापीटा बल्कि उनके कपड़े भी खिंच दिया । इनके भांजे आंसू कुमार को भी मारापीटा । महिला ने बलुआ थाने में तहरीर दिया ।
कैलावर गांव की रहने वाली रेशमा देवी का भांजा आशु कुमार जो रास्ते से अपने घर आ रहा था । प्रार्थिनी ने आरोप लगाया कि गांव के ही प्रद्युम कुमार भांजा को मारने पिटने लगा । बीच बचाव करने जब मैं गयी तो मुझे मारा पीटा । मेरा कपड़े खींच दिया । मेरा मंगलसूत्र भी छीन लिया । मेरा भांजा चिल्लाता रहा कि मेरा क्या कसूर है । जो सब कुछ सीसी फुटेज में दिख रहा है ।
भुक्तभोगी ने बलुआ थाने में तहरीर दी है । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिल गयी है ।