उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने सीखा दउरी बनाना

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत टोकरी बनाने वाले धरकार जाती को जागरूक किया । इसके बारे में जानकारी देते हुए इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया । वही डलिया बनाने के गुर भी सीखे । इनके साथ प्रमुख अरुण जायसवाल ने भी इस योजना में सहयोग देने का भरोसा दिलाया ।
देश भर में शिल्पकार,बढई, स्वर्णकार,लोहार,राजमिस्त्री आदि के लिए प्रधान नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की है । इस योजना के तहत आने वाले लोगो को सरकार 3 लाख रुपये का लोन देगी । इस अभियान को लेकर कैथी स्थित धरकार बस्ती में उपजिलाधिकारी /खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा व प्रमुख अरुण जायसवाल पहुचकर लोगो को जागरूक किया । वही दिव्या ओझा ने डलिया कैसे बनता है इसे भी जाना । इस दौरान कहा कि इस योजना में पत्थर की मूर्ति तराशने वाले मूर्तिकार,नाई, नाविक,पत्थर तराशने वाले,पत्थर तोड़ने वाले ,मोची,जूता बनाने वाले,टोकरी,चटाई,झाड़ू,खिलौना आदि बनाने वाले लोग इसका लाभ ले सकते है । विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की योजनाओं में से एक है । इस योजना के तहत आने वाले कारीगरों शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जायेगा । इस बेबसाइट पर जाकर लोगो को ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकती है ।प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा यह योजना से इससे जुड़े लोग फायदा उठाकर बेरोजगारी दूर कर सकते है । इसमे जो भी सहयोग होगा उसे मैं पूरा करूंगा । सरकार की यह योजना बेरोजगारी दूर करेगी । इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क किया है ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x