नेपाल में वर्फीले तूफान से 8 पर्वतारोहियों की मौत –
काठमांडू खबर-
पश्चिमी नेपाल के माउंट गुरजा के आधार शिविर पर शनिवार को बर्फीले तूफान में फंसकर कम से कम 8 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है, जबकि एक लापता है।
काठमांडू रिपोर्ट के अनुसार –
दक्षिण कोरिया के 5 पर्वतारोहियों और 4 नेपाली गाइड का एक दल माउंट गुरजा की 23,599 फुट की ऊंचाई पर चढ़ने के लिए 7,193 फुट ऊंचाई पर स्थित शिविर में ठहरा हुआ था। राहत एवं बचाव दल ने शनिवार सुबह उनके शव बरामद किए।
दक्षिण कारिया के नागरिकों की पहचान जे ली, चांग हो किम, जीन रिम, यंग जीक यू और जून मो जोंग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार नौवां पर्वतारोही लापता है। खराब मौसम के बीच उसकी तलाश जारी है। (वार्ता)