समय मूल्यवान है उसकी कीमत समझे सुमन यादव

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
कमालपुर चन्दौली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में चौधरी सेहकू सिंह बालिका इंटर कालेज में रविवार को वार्षिकोत्सव श्रद्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सुमन यादव व सन्त कुमार त्रिपाठीद्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मा सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।इसके उपरांत कालेज की छात्राएं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को भाव विभोर कर दिया ।वही अपने सम्बोधन में सुमन यादव ने कहा की कालेज द्वारा आज महिला दिवस पर यह कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं के सम्मान को आगे बढाने का काम किया उन्होंने आगे अपने खेल व जीवन की कुछ बाते बालिकाओ को बताकर उनको आगे बढ़ने के मार्ग बताया।कहा कि समय मूल्यवान है।जिसकी कीमत बालिकाएं समझकर आगे बढ़े उनके मार्ग को कोई नही रोक सकता।आगे बालिकाओ को कहा की इस कार्यक्रम सार्थकता तभी सफल होगी जब यह अगला कार्यक्रम हो तो इस कॉलेज की कोई बालिका स्पर्धा में स्थान जरूर लाये।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सकलडीहा पी जी कालेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉसन्त कुमार त्रिपाठी ने कहा की बेटियां हीरे के सामान होती है।जिन्हें कई ताला के अंदर रखी जाती है।इस अवसर पर अनीस खान,जगमेंद्र यादव ,जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव,गुरुपरकाश यादव सहित अन्य द्वारा सम्बोधित किया गया।कार्यक्रम के अंत मे ग्राम प्रधान दयाल शरण यादव ने आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x