विधवा महिलाओं को डॉ सरिता ने किया सम्मानित

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को प्रमुख समाजसेविका डा० सरिता मौर्य ने अपने जगन्नाथपुर रानेपुर स्थित आवास पर गांव क्षेत्र की 21 विधवा महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जबकि डॉ मौर्य को जौनपुर शाहगंज में द रियल ह्यूमिनिटी हीरोज अवार्ड से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज सम्मानित किया जाना था, वह वहां न जाकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस मां के गर्भ से हम पैदा होते हैं, जो मां हमें पालती पोषती है वहीं मां जब विधवा हो जाती है तो हम और हमारा समाज उसे अपशकुन मानने लगता है।शुभ अवसरों पर उन्हें दरकिनार करने लगता है।जबकि यह संसार नश्वर है, मृत्यु सबकी निश्चित है।यह जानते हुए भी हम विधवा माताओं बहनों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना कहीं से भी समाज हित में नही है।उन्होंने संकल्प दोहराते हुए कहा कि मैं अपने सांस के आखिरी दम तक समाज में और परिवार में विधवा महिलाओं को सम्मान दिलाने व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास करती रहूंगी।
इस दौरान मनसा देवी, आरती यादव, गिरीजा देवी, सूखा प्रजापति, सुशीला देवी, राजकुमारी, रामदुलारी देवी, प्रवक्ता अशोक कुमार,त्रिभुवन मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x