नव लक्ष्मी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
सच की दस्तक चन्दौली
शानिवार को नव लक्समी नव लक्ष्मी पब्लिक स्कूल बहादुर पुर पड़ाव में वार्षिकोत्सव एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां एवम् विद्यालय में प्रथम स्थान एवम् अच्छे अंक प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया गया *वार्षिको्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त वाराणसी श्री दीपक अग्रवाल जी एवम् विशिष्ट अतिथि यस डी एम् मुगलसराय श्री कुमार हर्ष जी एवम् नीमा प्रदेश प्रवक्ता डाक्टर ओ पी सिंह रहे इस दौरान श्रीमती निभा पांडेय जी ने स्वागत भाषण एवम् विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अतिथियों ने विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य के।लिए मेहनत करने का आह्वान किया नीमा प्रदेश प्रवक्ता ने बच्चों को साफ सफाई एवम् कोरोना के बारे में बताया कार्यक्रम में श्री प्रभु नाथ पांडेय जी वीरेंद्र यादव जी बबलू प्रधान जैनुल अब्दीन रवि कांत पांडेय जी दीपक पटेल संजीव पंकज गुप्ता इत्यादि लोग थे कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञानेश पांडेय एवम् इती दीक्षित ने किया