सुविचार :
आपका दिन शुभ हो। निरंतर विकास जीवन का एक नियम है । और जो भी व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए अपनी रूढ़िवादिता को बरकरा ररखने की कोशिश करता है वो खुद को एक गलत स्थिति में पंहुचा देता है। आप अगर ऐसा सोचते हो कि सब कुछ अच्छा होगा तो यकीनन होगा। धैैर्य का फल बहुत मीठा होता है जो बड़ा परिवर्तनकारी सिद्ध होता है।