सुविचार दस्तक –
जो लोग जीतते है ,उन लोगो की तुलना में बहुत अधिक होते है,जो यह जानते है की अपनी जित का उचित उपयोग कैसे किया जाये ।
-पोलिबियस,ग्रीक इतिहासकार
यदि आप पूरी जिंदगी शत्रुओ को मार डालने में लगा दोगे तो भी उन्हें खत्म नही कर पाओगे। लेकिन ,यदि आपने अपने क्रोध को शांत कर लिया तो आपका असली शत्रु खत्म हो गया ।
-नागार्जुन,बौद्ध दार्शनिक
उल्लू को दिन में नही दीखता ,कौए को रात में नही दीखता लेकिन कमी ऐसा अँधा होता है ,जिसे न दिन में सूझता है न रात में ।
-भृतहरि
व्यक्ति कितने ही ऊँचे ओहदे पर बैठा हो लेकिन,उसे विनम्र और गरीब व्यक्ति से डरना चाहिए।
-प्लेटो,ग्रीक दार्शनिक
आपका दिन शुभ हो ।