वैलेंटाइन डे नहीं यह है ‘नो पैंट डे’ – अजब गजब
हम सभी कोई ना कोई डे मनाते हैं, जैसे कि 14 फरवरी को “वैलेंटाइन डे” मानते हैं , 14 नवंबर को “चिल्ड्रेन्स डे” लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां “नो पैंटस डे” भी मनाया जाता है।
इन देशों में मनाया जाता है ‘नो पैंट डे’, लड़के- लड़कियां करते हैं बिना पैंट के यात्रा-
जी हां, न्यूयॉर्क, लंदन, बर्लिन, प्राग सहित दुनिया के कई देशों मे 14 जनवरी को ‘नो पैंट्स डे’ मनाया जाता है, जहां पूरे दिन सभी लोग बिना पैंट के घर से बाहर जाते हैं।
हाल ही मे एक ऐसी घटना सामने आई है जहां अलग-अलग जगहों पर लोग बिना पैंट पहने ही घर से बाहर निकल पड़े, ट्रेन हो या कार जहां भी नजर जा रही थी वहां सब सैकड़ों की संख्या में बिना पैंट के नजर आ रहे थे।
शुरूआत –
‘नो पैंट्स डे’ की शुरुआत 2002 में न्यूयॉर्क में हुई थी, उसके बाद कई देशों मे इसे मनाया गया,
उद्देश्य –
इस डे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे, नो पैंट्स डे’ का उद्देश्य दूसरों को हंसाना हैं, जिसके चलते लंदन में सैकड़ों लोगों ने इसमें हिस्सा भी लिया, जब लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कर रहे थे तो लोगों ने अपने ट्राउज़र्स उतार दिए।