वरिष्ठ साहित्यकार श्री इन्दु भूषण कोचगवे की पुस्तकों का हुआ विमोचन
देहरादून । कैंट विधायक सविता कपूर, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इन्दु भूषण कोचगवे की पुस्तक छन्द-छन्द मकरंद, विचार मंजूषा व मुकुन्द नीलकण्ठ जोशी की पुस्तक विचार मौक्तिक मुक्तावली का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अरूणा चावला, पूर्व आईजी एसएस कोठियाल व जगदीश बाबला का भी सम्मान हुआ।
सुभाष रोड स्थित होटल पैसिफिक में हुए विमोचन में चित्रांचल कल्याण समिति द्वारा आयोजित समारोह में साहित्यकार इन्दु भूषण कोचगवे की पुत्र बधू श्री मती नेहा रोहित कोचगवे के एसएनएस फैशन वर्ल्ड बुटीक का भी उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। पुस्तक विमोचन समारोह में विधायक सविता कपूर नेइस कार्यक्रम में करीब 150 गणमान्य साहित्यकार और सोसल वर्कर आदि लोगों की मौजूदगी में समिति के कार्यों की सराहना की व मौजूद सभी लेखकों को शुभकामनाएं दीं और साहित्यकार इन्दुभूषण कोचगवे के समाजपयोगी कार्यों की सराहना की और उनकी पुस्तकों को भी सभी को पढ़ने की अपील की।