रायबरेली के पास बड़ा रेल हादसा : न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 9 बोगी पटरी से उतरे सात की मौत 41 घायल –
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास हरचंदपुर के समीप न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगी पटरी से उतरने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें 7 की मौत हो गई जबकि 41 से अधिक घायल है।
जानकारी के अनुसार न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा टाउन से दिल्ली जा रही थी । रायबरेली के हरचंदपुर के पास बुधवार की आज सुबह 6:15 बजे अचानक तेज धमाके के साथ नौ बोगियां बेपटरी हो गई जिससे हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 41 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते हैं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई है। इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि ट्रेन हादसा करीब 6:15 बजे हुआ। मौके पर जिलाधिकारी से लेकर रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं ।इस संबंध में डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि ज्यादातर पैसेंजर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए हैं । इस घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक घायल हैं ।एनडीआरएफ की टीम में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दी गई हैं ।एंबुलेंस की सारी गाड़ियां मौके पर पहुंचकर यात्रियों को अस्पताल भेजा जा रहा है ।ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
मालदा के लिए 03512-266000,269055 पटना 0612-2202290,2202291,2202292,पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन पर यात्री 05412-254145 सम्पर्क कर सकते है।उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे में मरे लोगो को 2लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।