जायेद मेडल से सम्मानित होगें पीएम मोदी – यूएई
यूएई के राष्ट्रपति जायेद मेडल से सम्मानित करेंगे
यूएई भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वहां के सर्वोच्च सम्मान में से एक ‘जायेद मेडल’ से सम्मानित करेगा। यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद ने खुद ट्वीट कर इसका ऐलाल किया है। यूएई के क्राउन प्रिंस ने कहा कि भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक संबंध हैं। इन संबंधों को और मजबूत करने में मेरे मित्र और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें जायेद मेडल से सम्मानित करने का फैसला लिया है।
यूएई ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य निसार अहमद तांत्रे को भारत को सौंप दिया। जैश का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर दिसंबर 2017 में हमले का मुख्य साजिशकर्ता है। 30-31 दिसंबर, 2017 की रात हुए इस आतंकी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।