पी एम मातृत्व योजना के तहत 20 गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई –
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत 20 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई जन स्वास्थ्य एवं शिक्षक कल्याण ट्रस्ट दुल्हीपुर चंदौली द्वारा आरसी हॉस्पिटल दुल्हीपुर में हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उषा रानी ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए जागरूकता कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी की मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित किया जाना जनहित में एक लाभकारी कदम है।
इसी क्रम में आर सी हॉस्पिटल द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें गोद भराई करना ,उन्हें जागरूक करना यह सराहनीय कार्यक्रम है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रेमलता ने गर्भवती महिलाओं को बताया कि हर महिला अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें। खान-पान भी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ,साथ ही समय-समय पर महिला चिकित्सक से सलाह लेते रहना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वी एस चौधरी ,सुमन लता ,मंसूर, पुष्पा, सरोज ,जागवल, पुष्पा पांडेय ,अनिल गुप्ता ,त्रिभुवन, फैजल, राहुल आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ आर के शर्मा ने किया।