सोशल मीडिया को बेरोजगारों ने बनाया अपनी आवाज, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #modi_rojgaar_दो, पढ़िए 1 यूजर की दिलचस्प कविता…

ट्विटर पर हैशटैग #modi_rojgaar_दो 1.33 मिलियन ट्वीट के साथ ट्रेंड कर रहा है। देश में बेरोजगारों ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपना आक्रेश सरकार को दिखाना शुरू कर दिया है। विभिन्न प्रकार की भर्ती परीक्षाओं की लेट लतीफी और रिजल्ट समय से जारी न करने की समस्या को लेकर बेरोजगारों ने अब सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपना रोष जाहिर करना शुरू कर दिया है।
इसी ट्रेंड में एक यूजर मनीषा ने एक कविता को ट्वीट करते हुए अपना विरोध दर्ज किया है। उनके द्वारा लिखी गयी कविता का शीर्षक है ‘‘युवा मांगे जवाब अब’’। वे ट्वीट करते हुए लिखती हैं कि

