यूपीटीईटी 2019 सस्पेंस सॉल्यूशन – बंटी पांडेय
💥यूपीटीईटी 2019 सस्पेंस सॉल्यूशन💥
1⃣ एडमिट कार्ड उसी पासवर्ड से डाउनलोड होगा जिस पासवर्ड से यूपी टीईटी 2019 का ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से लॉक किया गया हो।
2⃣ प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अथवा अपीयरिंग अभ्यर्थी किसी भी सेमेस्टर की अंक पत्र/प्रमाण पत्र को एग्जाम हॉल में ले जा सकते है।
3⃣प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थी अपने प्रशिक्षण/योग्यता की मूल प्रति के साथ एग्जाम हाल में ले जाए।
4⃣ अपीयरिंग अथवा परसूइंग अभ्यर्थी इंटरनेट द्वारा निर्गत अंक पत्र अथवा प्रमाण पत्र को संबंधित प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाणित करवा ले।
5⃣ अभ्यर्थी वही फोटोयुक्त पहचान पत्र ले जाए जो यूपीटीईटी 2019 के ऑनलाइन आवेदन में अंकित हो।
6⃣ *अभ्यर्थि केवल इंटरनेट द्वारा निर्गत एडमिट कार्ड, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अथवा अंकपत्र और काले बाल पॉइंट पेन के साथ आनलाइन फॉर्म में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र को ही एग्जाम हाल में ले जाए।*
7⃣ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व अवश्य पहुंचे ।
*Bunty Pandey*✍️✍️