उठो वीर जवानों ✍️राजीव डोगरा

उठो वीर जवानों
उठो देश के वीर जवानों
अब तुम्हारी बारी है
मर मिट कर नहीं,मर मिटा कर
जंग जीतने की बारी है।
मत भूल जाना तुम
यह देश है रण चंडी का जिसने
बन काली दुश्मन के रक्त से
अपनी प्यास बुझाई है।
मत भूल जाना तुम
यह देश है गुरु गोविंद सिंह जी का
जिन्होंने सवा लाख से एक लड़ा
हर जंग में जीत पाई है।
मत भूल जाना तुम
यह देश उधम सिंह का
जिसने दुश्मन को उसके घर जा
मौत की नींद सुला आई है।
उठो देश के वीर जवानों
अब तुम्हारी बारी है
लेकर रणचंडी की कटार
माँ काली को दुश्मन के मुंडो की
मुंडमाला पहनानी है।