उत्तराखंड की बेटी का भारतीय टीम में यूथ वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिलेक्शन, यूरोप में होगी चैंपियनशिप
उत्तराखंड ने खेल क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ निवासी लक्की राणा का चयन भारतीय टीम में यूथ वूमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
बाक्सिंग चैंपियनशिप यूरोप के दक्षिणी तट पर स्थित मोंटेनेग्रो देश में 16 से 22 फरवरी तक खेली जानी है। लक्की राणा उत्तराखंड से चुनी जाने वाली एकमात्र बाक्सर हैं। लक्की राणा पिता देवेंद्र सिंह राणा एक निजी स्कूल की बस चलाते हैं। बेटी के इस उपलब्धि पर स्थानीय जनप्रतिनिधि लक्की राणा और उनके पिता देवेंद्र सिंह राणा को बधाई दे रहे हैं।
यूरोप में आयोजित होने वाली यूथ मेन एंड वूमेन के लिए भारत की टीम रवाना हो चुकी है। लक्की राणा के कोच भूपेश भट्ट ने बताया कि रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित नेशनल बाक्सिंग एकेडमी में महिला और पुरुष टीम की चयन प्रक्रिया 18 से 21 जनवरी तक हुई थी जिसमें लक्की ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई है ।
लक्की राणा का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। टीम के साथ बागेश्वर निवासी सुंदर सिंह गडिय़ा बतौर कोच टीम के साथ गए हैं।