वाराणसी में दो ऑटो टेम्पो में जबरदस्त टक्कर चार घायल
वाराणसी के रामनगर पुल पर दो ऑटो टेम्पो के आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से घूमने आया एक परिवार जब रामनगर का किला देखने के लिए रामनगर जा रहा था तो पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो टेंपो सामने से टकरा गया ।जिससे दोनों टेंपो पलट गयी और इसमें सवार मनीष 36 वर्ष ,माहीत 7वर्ष, निशा10 स,राकेश 42 साल घायल , घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने इन सभी को घायल अवस्था में रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें मनीष की स्थिति नाजुक होते हैं उसे चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया।