वीरों का आह्वान ✍ गोपाल कौशल

0

खून से सनी आज

फिर कश्मीर घाटी ।

दुखी हैं शहीदों के

शव देखकर माटी ।।

स्तब्ध हैं ,बेचैन है

आज हर नर-नारी ।

मिटा दो बुजदिलों

की अबके खुमारी ।।

न सर्जिकल स्ट्राइक

न हमें निंदा चाहिए ।

अब एक भी आंतकी

जिंदा नही चाहिए ।।

इन्हें बता दो अपनी

छप्पन इंची छाती ।

लहरा दो पाक पर

तिरंगा भारतवासी ।।

 

✍ गोपाल कौशल
नागदा जिला धार मध्यप्रदेश

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x