विचित्र पहल ने किया सूर्योदय पर भगवान भास्कर की दिव्य आरती का आयोजन
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी व गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर आज दिनांक 3 जुलाई 2022 दिन रविवार को प्रातः 5 बजे तिलक स्टेडियम, औरैया में परम तेजस्वी सूर्य देवता की विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत पावन आरती का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में आचार्य कृष्णकांत, कवि गोपाल पांडे व संस्कृत पाठशाला, औरैया के विद्वान आचार्य मनीष मिश्रा, अक्षय दीक्षित, अंकित शुक्ला, सुधांशु, अर्पण शुक्ला, देवांश, वैभव, अंकित दीक्षित व अंकित मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से भगवान भास्कर का विधिवत आवाहन करते हुए आरती कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं ने घंटा, घड़ियाल व शंख आदि वाद्य यंत्रों के साथ अपनी व अपने परिवार की सुख-समृद्धि, शांति व सलामती के लिए भगवान भास्कर की अलौकिक आरती उतार हाथ जोड़कर अंतर्ध्यान मुद्रा में सूर्य देवता का गुणगान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आषाढ़ मास में भगवान भास्कर (परम तेजस्वी सूर्य देवता) की आरती, पूजा- अर्चना का विशेष महत्व है।
मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने पुत्र को आषाढ़ मास में सूर्य देव की पूजा से होने वाले पुण्य लाभों के बारे में बताया था, भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि “आषाढ़ मास में सूर्य देव की आरती पूजा-अर्चना उपासना, आराधना तथा जल अर्पण करने से व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा का संचार, जीवन में सुख समृद्धि, इच्छाशक्ति के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि, शांति का वातावरण, मनोवांछित इच्छाओं की पूर्ति होती है और सुगमता से मोक्ष भी मिल जाता है” जबकि सूर्य देवता की पूजा-अर्चना से शनि दोष का निवारण होता है, साथ ही भगवान विष्णु, भगवान शिव, मां दुर्गा भी प्रसन्न होती हैं। आरती कार्यक्रम के उपरांत आचार्यों द्वारा गणेश वंदना आदि मंत्रोचार के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आरती विराम के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर औरैया नगर के प्रमुख व्यवसाई राकेश गुप्ता ने बैकुंठ रथ की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, मौजूद लोगों ने उनको पटका व माल्यार्पण कर उनका हृदय से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य कृष्णकांत, डॉ. गोविंद द्विवेदी, कवि गोपाल पांडे, सभासद छैया त्रिपाठी, अखिलेश पोरवाल, कपिल गुप्ता, मोहित अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, गौरव अग्रवाल, राकेश गुप्ता बैंक वाले, अरुण त्रिपाठी स्काउट, आदित्य पोरवाल, शिक्षक अनुराग गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), रानू पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, पिंकी मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, शशि गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, दीपका गुप्ता, मंजू मिश्रा, रेनू पोरवाल, मधु शर्मा, वर्षा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, लकी पोरवाल, सतीश पोरवाल आदि आधा सैकड़ा महिलाएं बच्चे व भक्त मौजूद रहे।