विचित्र पहल सेवा समिति ने जरूरतमंद 56वीं बिटिया के विवाह में की मदद
- जरूरतमंद खुशबू के विवाह में समिति द्वारा यथासंभव मदद की गयी
- मदद पाकर परिवारीजनों के चेहरे खिले
- यह कोई पहली बार नहीं है एक विचित्र पहल सेवा समिति अनेकों – अनेकों जरूरतमंद बेटियों के कर चुकी है हाथ पीले और वैवाहिक मदद
आर्थिक रूप से कमजोर कश्यप (कंहार) समुदाय के रज्जन व श्रीमती पूजा निवासी रूहाई मोहाल, औरैया उनकी लाडली सुपुत्री जरूरतमंद कु. खुशबू का शुभ विवाह नगला स्वामी मदनपुर फर्रुखाबाद, निवासी चि. रागवेंद्र के साथ कल दिनांक 22 फरवरी 2023 दिन बुधवार को वैदिक रीति-रिवाजों के साथ कृष्णा धाम गेस्ट हाउस, औरैया से संपन्न होगा।
खुशबू के पिता रज्जन जोकि जिला अस्पताल, औरैया के सामने सब्जी की ठेली लगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं।आर्थिक संकट होने के कारण उन्होंने अपनी बेटी के विवाह में मदद हेतु समिति के सदस्यों से गुहार लगाई, समिति परिवार के सदस्यों ने जरूरतमंद खुशबू के विवाह में यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया।
आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के विवाह, निराश्रित व वास्तविक जरूरतमंदों की सदैव यथासंभव मदद करने वाली समाजसेवी संस्था विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे समिति के सदस्यों ने खुशबू के निवास रूहाई मोहाल, औरैया पहुंचकर साड़ियां, कपड़े, बर्तन, बेडशीट, कंबल, ज्वेलरी, ऊनी वस्त्र, गृह उपयोगी सामग्री व आर्थिक मदद की।
समिति द्वारा सहयोग पाकर परिवारीजनों में अपार खुशी की लहर थी, मौजूद लोगों ने समिति द्वारा पुनीत कार्य की सराहना की।
मदद कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अब तक समिति व जन सहयोग से 55 बेसहारा व जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में मदद की गई, आज जरूरतमंद खुशबू की 56 वीं शादी में मदद की जा रही है जिससे समिति के सदस्यों को अपार आनन्द की अनुभूति हो रही है, आगे भी जरूरतमंदों के लिए जनहित की यह सेवा जारी रहेगी।
मदद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिलाशाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई, विनोद यादव(कल्लू),सभासद छैया त्रिपाठी,अर्पित गुप्ता,लल्लू सिंह यादव, राकेश गुप्ता बैंक वाले, मोना यादव, अरविंद यादव, रानू पोरवाल,अंकुर यादव, संगीता, कमलेश, गुलशन, रामा, गिरेंद्र, सतीश पोरवाल,छोटे लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।