विचित्र पहल सेवा समिति ने जरूरतमंद स्नेहलता की विवाह से पूर्व की मदद

0

आर्थिक तंगी के चलते विवाह में आ रहा था संकट  दानदाताओं ने हाथ बढ़ाकर किया सहयोग

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर श्रीमती मीरा देवी एवं श्री राजाराम निवासी ग्राम- बीसलपुर उनकी लाडली अविवाहित सुपुत्री स्नेहलता का शुभ विवाह चि. अमित गौतम निवासी- रसबल कानपुर देहात के साथ दिनांक 28 मई 2022 को होना निश्चित हुआ है, उन्होंने औरैया नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठन विचित्र पहल, औरैया के सम्मानित सदस्यों को अपनी बेटी के विवाह में आमंत्रित कर यथासंभव सहयोग की अपील की थी।

समिति के सदस्यों ने दानवीरों के सहयोग से संग्रह मदद विवाह दिवस से पूर्व आज दिनांक 23 मई 2022 दिन सोमवार को शाम 5 बजे फूलमती मंदिर, औरैया में जरूरतमंद स्नेहलता को बुलाकर साड़ी, कपड़े, प्रेशर कुकर, सीलिंग फैन, प्रेस, स्टील के बर्तन, चांदी के बिछिया, पुडिंग सेट, श्रंगार सामग्री आदि गृह उपयोगी वस्तुएं व आर्थिक मदद भेंट की।

समिति द्वारा भरपूर सहयोग पाकर परिवारीजनों ने राहत महसूस की, मौजूद लोगों ने जरूरतमंदों के लिए समिति द्वारा चलाए जा रहे जनहित कार्य की सराहना की, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वास्तविक जरूरतमंद लोगों की मदद करने में समिति का सदैव योगदान रहा है।

जरूरतमंद लोगों की मदद करने में शाखा के सदस्यों को भी हृदय से आत्मिक आनन्द की अनुभूति होती है, समिति द्वारा अब तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की 53 आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में भरपूर मदद की जा चुकी है, जरूरतमंदों के लिए यह जनहित की सेवा अनवरत जारी रहेगी।

कार्यक्रम में विशेष सहयोगी दानवीर फूलमती मंदिर कमेटी के संरक्षक पप्पू भैया (तंबाकू वाले), मंदिर के सेवादार नारायण दुबे व अवध नारायण मिश्रा सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार हीरू, मोहित अग्रवाल लकी, रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, अखिलेश पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), आनन्द गुप्ता डाबर, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता, संरक्षक मीरा गुप्ता, शांती गुप्ता, अनीता पोरवाल, शशी गुप्ता, प्रीती पोरवाल, सीमा पोरवाल, नीलम पोरवाल, , सीता पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x