नियमताबाद विकासखंड को मिल सकती है सौगात –

विधायक के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज के रूप में मिल सकती है नियमताबाद विकासखंड को सौगात –
नियामताबाद ब्लॉक में राजकीय इंटर कॉलेज खोलने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है । इस विषय को लेकर कुछ दिन पहले विधायक साधना सिंह ने उपमुख्यमंत्री माननीय दिनेश शर्मा से मुलाकात की थी, जिस पर उन्हें इंटर कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया था ।
उपमुख्यमंत्री माननीय दिनेश शर्मा के द्वारा अब इस मामले में पत्र जारी करके जमीन की उपलब्धता कराने के लिए बात कही गई है। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को इस आशय की जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
विधायक साधना सिंह का कहना है कि नियामताबाद में आजादी के इतने वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद भी बच्चों के पढ़ने के लिये एक अदद अच्छा कॉलेज नहीं था। इसलिए यह एक जरूरी काम उनकी सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
क्षेत्र की तमाम जनता की तरफ से राज्य सरकार एवं माननीय उपमुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।