वाराणसी मॉल गोली कांड का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी से विकास गोण की रिपोर्ट
जे एच वी मॉल में हुवे दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या करने के मामले में 25000 का एक इनामिया रोहित सिंह तिब्बती संस्थान सारनाथ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
हाल ही में जे एच वी मॉल के अंदर हुए दोहरे हत्या कांड का एसएसपी ने खुलासा किया । एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त काशी विद्यापीठ में पड़ता है और पढ़ाई के बाद जेएचवी मॉल में फ्लाइंग मशीन के शोरूम में सेल्समैन के पद पर कार्य करता है। उसकी मित्रता विद्यापीठ में पढ़ने वाले आलोक उपाध्याय से हो गई थी। आलोक के गर्लफ्रेंड की छोटी बहन भी जे एच वी माल में प्यूमा के शोरूम में सेल्समैन थी जिसको वही का सेल्समैन प्रशांत परेशान करता था। जब आलोक ने प्रशांत को डराया धमकाया तो प्रशांत ने आलोक के गर्लफ्रेंड की बहन को नौकरी से निकलवा दिया था और प्रशांत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नदेसर में आलोक को मारा पीटा भी था। प्रशांत को सबक सिखाने के लिए रोहित आलोक ऋषभ एवं कुंदन ने योजना बनाई। योजना के मुताबिक यह चारों 31 अक्टूबर को प्रशांत को माल के बाहर बुलाकर मारना चाहते थे। प्रशांत को बातों में उलझा कर बाहर लाने की जिम्मेदारी रोहित की थी योजना के अनुसार बिना चेकिंग के ही अन्य तीनों को रोहित ने माल के अंदर प्रवेश कराया लेकिन प्रशांत माल के अंदर नहीं था। प्रशांत के वहाँ न मिलने पर आलोक, ऋषभ व कुंदन ने वहां मौजूद सेल्समैनो को धमकी देकर बाहर आने लगे तभी शोरूम के कर्मचारियों द्वारा आलोक को पकड़ लिया गया और मारपीट की जाने लगी और उसका पिस्टल छीन लिए। अपने मित्र को घिरा देख कर के अन्य तीनों आए और पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दिये। इस गोली काण्ड में चार लोगोँ को गोली लगी थी और दो घायल हो गए और दो की मृत्यु हो गई।