व्हाट्सएप पर आने वाले इंडियन आर्मी वेलफेयर फंड के मैसेज का जानिए सच –
इन दिनों व्हाट्सएप यूजर्स को इंडियन आर्मी वेलफेयर फंड के बारे में एक मैसेज मिल रहा है।
इस मैसेज में मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए एक अभियान की बात कही जा रही है, जिसमें लोगों से भारतीय सेना के लिए हथियार खरीदने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रोजाना एक रुपया दान करने की अपील की जा रही है।
इस मैसेज को पढ़ने के बाद कई लोगों ने पैसे दान करना शुरू कर दिया। वहीं, कई लोगों ने इस संदेश के फर्जी होने की बात कही।
अब इस मामले में भारतीय सेना ने ट्वीट किया है और इस मैसेज की सत्यता की पुष्टि की है। वहीं, सिंडिकेट बैंक ने भी इस मामले में स्थितियां स्पष्ट करते हुए इसकी सत्यता की पुष्टि की है।