पाकिस्तान: मुंबई /पुलवामा/उरी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद गिरफ्तार-

लाहौर से किया गिरफ्तार
हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है….आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने उसे लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त गिरफ्तार किया. उसने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है…
पुलवामा, उरी और मुंबई हमले समेत भारत में कई हमलों के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को पाकिस्तान में गिरफतार कर लिया गया है। आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने लाहौर से गिरफ्तार किया। हाफिज सईद आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश होने के लिए गुरजांवाला जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद हाफिद सईद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग के आरोप में हुई है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ये कार्रवाई दिखावा मात्र है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के दबाव का नतीजा माना जा रहा है। पाकिस्तान को एफएटीएफ से ब्लैक लिस्ट होने का डर सता रहा है।
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने हाफिज सईद की गिरफ्तारी को पाकिस्तान का नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान दुनिया को बेवकूफ बना रहा है कि उसने हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया है। हमें अब यह देखना होगा कि हाफिज सईद को दोषी ठहराने के लिए पाकिस्तान अदालत में कैसा सबूत पेश करता है।