15 राज्यों के बेहतरीन शिक्षकों के बीच श्री गोपाल कौशल करेंगे अपने नवाचारों को प्रस्तुत …..
राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित होगें ‘गोपाल कौशल’ –
नागदा (धार) बदनावर विकास खंड के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नयापुरा माकनी में पदस्थ शिक्षक गोपाल कौशल को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहें नवाचारों एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए नवोदय क्रांति परिवार द्वारा कुरुक्षेत्र हरियाणा में 2 व 3 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित किया जायेगा ।
इस समारोह में देश के 15 राज्यों से बेहतरीन कार्य करने वाले एवं नवाचारी सरकारी शिक्षक भाग लेगें ।
उक्त अधिवेशन में श्री कौशल द्वारा अपने
विद्यालयों में किए जा रहे नवाचारी प्रयासों व विद्यालय में जनभागिता से किए जा रहे कार्यों एवं कबाड़ से जुगाड़ अपने टीएलएम , शून्य से नवाचारों को राष्ट्र पटल पर प्रस्तुत करेंगे। साथ ही धार जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों की पृष्ठभूमि को भी इस मंच से बताएंगे ।
श्री गोपाल कौशल पूर्व में शिक्षा में रोचक नवाचारी प्रयासों के लिए जिला, राज्यस्तर पर कई गौरवशाली सम्मानों से सम्मानित हो चुके ।
www.sachkidastak.com
साथ ही इन्हें गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु भी केकेसी क्लब,संगीत सहारा इंदौर द्वारा सम्मानित किया गया हैं,वही स्व. विपीन जोशी स्मारक इटारसी ने भी बाबा साहेब अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से कौशल को सम्मानित किया हैं ।
देश के समर्पित सरकारी शिक्षकों के सबसे बडे समूह नवोदय क्रांति परिवार द्वारा कुरुक्षेत्र (हरियाणा ) में 2 व 3 फरवरी 2018 को राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर एवं सम्मान किया जा रहा, जिसमें देश के 15 राज्यों से बेहतरीन नवाचारी सरकारी शिक्षक भाग लेगें व सरकारी शिक्षा को एकमात्र सर्वोत्तम विकल्प के रुप में स्थापित करने के लिए मंथन करेंगे ।