कांटों वाले बाबा कई सालों से कर रहे पाप का प्रायश्चित – पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज कुम्भ खबर-
प्रयागराज में चल रहे कुंभ की कई तस्वीरें आपने सोशल मीडिया या न्यूज चैनलों में देखी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
यूपी के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में लाखों साधु-संत स्नान करने आए हैं। इनमें एक ऐसे बाबा भी हैं जो कांटे के बिस्तर पर सोते हैं।
कांटों वाले बाबा कुंभ मेले में लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये बाबा पिछले 18 वर्षों से कांटों के बिस्तर पर सो रहे हैं। इसके पीछे की वजह भी बेहद हैरान कर देने वाली है।
बताया जाता है कि कुंभ में ये कांटों वाले बाबा कई सालों से अपने पाप का प्रायश्चित कर रहे हैं। बाबा का कहना है कि जब वह 18 साल के थे तब उन्होंने गलती से गौ हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह प्रायश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांटों वाले बाबा का कहना है कि वह माघ मेले और कुंभ के दौरान में प्रयागराज जरूर आते हैं। इस दौरान चढ़ावे में उन्हें जो भी धन प्राप्त होता है,उसको वह मथुरा में गायों की देख-रेख में इस्तेमाल कर लेते हैं।
कांटों वाले बाबा का असली नाम लक्ष्मण राम है। बाबा लक्ष्मण राम का कहना है कि कांटों के बिस्तर में सोने से उन्हें दर्द होता है, लेकिन उसे वह सह लेते हैं।