गुरु नानक जयंती पर द गुरुकुलम स्कूल में गूँजी भक्ति और श्रद्धा की ध्वनि
द गुरुकुलम स्कूल, वाराणसी में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई गुरु नानक जयंती
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
डीडीयू नगर स्थित: द गुरुकुलम स्कूल, वाराणसी में आज प्रथम सिख गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती भक्ति, शांति और सामूहिकता के वातावरण में मनाई गई। विद्यालय परिसर गुरु वाणी, भजन और कीर्तन की मधुर स्वर लहरियों से गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गुरु वंदना से हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने प्रेरक शबद कीर्तन, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से गुरु नानक देव जी के जीवन, शिक्षाओं और उनके सार्वभौमिक संदेश — “एक ओंकार सतनाम” — को सजीव कर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा —
“गुरु नानक देव जी ने हमें सत्य, करुणा और सेवा का जो मार्ग दिखाया है, वही सच्चे जीवन का आधार है। हमें उनकी शिक्षाओं को केवल सुनना नहीं, बल्कि अपने व्यवहार में उतारना चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण हुआ, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षको ने समान रूप से सहभागिता की। पूरे विद्यालय में आपसी भाईचारे, शांति और आध्यात्मिक आनंद का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
