A Wishpered Confassion फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज-निर्देशक अभिनेता अक्षय श्रीवास्तव

0

कहते हैं कि सपनों की नगरी मुम्बई में रोज लाखों लोग स्टार बनने अपनी किस्मत आजमाने आते हैं और कुछ किस्मत वाले ही अपनी पहचान बनाने में सफल हो पाते हैं। जिसमें नाम है नये उभरते सितारे कलाकार अक्षय श्रीवास्तव ने एक बेहतरीन सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म से जोरदार दस्तक दी है। इस फिल्म में उन्होंने बतौर अभिनेता काम भी किया है और निर्देशन भी किया है। 

फिल्म का सब्जेक्ट हैं जबर्दस्त – 

यह फिल्म विश्व के सबसे बड़ी समस्या यानी की ड्रग एडिक्ट ऊपर है,

इस फिल्म का नाम A Wishpered Confassion है

यह फिल्म समाज में देश में फैली ड्रग्स  की बड़ी समस्या और उससे होने वाले नुकसान, फेक लव स्टोरी का मिलाजुला संगम है।

फिल्म देती है बड़ा संदेश – 

 

यह फिल्म समाज को ड्रग्स जैसी भयानक समस्या से बचने का संदेश देती है। 

कास्ट(टीम) 

इस फिल्म में फिल्म अभिनेता अक्षय श्रीवास्तव और अभिनेत्री अंकिता चेवले ने अहम भूमिका निभाई है,

 

                  अभिनेत्री अंकिता चेवले

 

इस फिल्म का ट्रेलर लदंन में 27 मार्च को शाम 4:20pm को रिलीज हुई है और 1 अप्रैल को मगध फिल्म फेस्टिवल मेंं यह सिलेक्ट हुई है। 

अक्षय श्रीवास्तव देते सफलता का श्रेय – 

सच की दस्तक नेशनल मैग्जीन से बातचीत में एक्टर व डायरेेक्टर अक्षय श्रीवास्तव ने बताया वह इस फिल्म जगत में उनकी इस पहचान का श्रेय पूर्ण रूप से इंटरनेशनल बेस्ट प्रोड्यूसर अमृत सिन्हा  और अपने पिता जी को देते हैं।

संघर्ष – 

उन्होंने बताया कि उनका इतनी कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचना मामूली बात नहीं है, बहुत ढ़ेर सारे प्यारे दोस्तों का उन्हें साथ मिला। 

बिग बॉस सीजन 13 में दिख सकते हैं अक्षय श्रीवास्तव – 

जल्द ही अक्षय श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन 13 के चयन प्रक्रिया के लिए जाने वाले है। 

बिग बॉस में जाने का श्रेय – 

बिग बॉस में पहुंजने का श्रेय अक्षय श्रीवास्तव  वॉलीवुड के फेमस  फिल्म प्रोड्यूसर का हाथ जिसका जिक्र अक्षय श्रीवास्तव जी ने गुप्त रखा है। बाद में उन्होंने कहा कि सफल हुआ तो बाइज्जत नाम उजागर करूंगा। 

बिग बॉस सीजन 13 में अक्षय श्रीवास्तव की सहयोगी होगीं ऐक्ट्रेस रचना श्याम – 

 

अक्षय श्रीवास्तव और रचना श्याम

उन्होंने बताया कि उनके साथ बिग बॉस सीजन 13 में जाने वाली सहयोगी रचना श्याम है जो मूल रूप से शिमला कि रहने वाली है रचना एक फ्री लांस एक्ट्रेस है। अक्षय श्रीवास्तव और रचना श्याम दोनों विगत कई सालों से एक साथ काम कर रहे है,
अक्षय श्रीवास्तव ने बताया रचना श्याम बहुत मेहनती लड़की है और उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी है वो सुख दुख आपस में बांट कर निवारण करते है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x