आदियोगी योगासन हेल्थ क्लब का हुआ शुभारंभ
औरैया: दिनांक 05/05/2024 को आदियोगी योगासन हेल्थ क्लब का शुभारंभ हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री राज कुमार दुबे जीभारत प्रेरणा मंच के पदाधिकारी श्री अविनाश अग्निहोत्र जी, डॉ. गुरुप्रताप वर्मा जी गुरु चेला स्वीट हाउस संरक्षक मौजूद रहे ।
साथ ही भारी संख्या मे माताओं बहनो ने योग किया तथा तिलक नगर बड़े बुजुर्ग मौजूद रहे तथा अकेडमी के शुभारंभ पर तिलक नगर की सभी माताएँ बहनें प्रसन्न दिखाई दिखी ।
उन्होंने अकेडमी के खुलने पर प्रसन्नता जाहिर की क्योंकि तिलक नगर में कोई भी योगा अकेडमी नहीं थी । योगा अकेडमी के खुलने से अब उन्होंने योग करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा तथा योग सिखकर अपने आपको स्वास्थ रखेंगे तथा इस अकेडमी ये बच्चे बुजुर्ग माताएं बहनो के सभी के लिए सुविधा है तथा यह सुविधा निरंतर चलेगी ।
यह योग क्लास *डॉ. विशाल योगी जी* के संरक्षण मे चलायी जाएगी ।