मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके तहत विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.प्रतिभा गोस्वामी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
साथ ही साथ डॉ.सुभद्रा कुमारी एवं कामिनी मैम के निर्देशन में छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कंचन, गुंजा, बबली, तनु, आकांक्षा आराध्या, सोरंगिनी, साक्षी तिवारी, रिया, साक्षी, प्रीति ,संजना ,खुशी, श्वेता, नेहा. आदि छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर संगीता, कुसुमलता, डॉ. शमा परवीन, चंद्रकिरण , विभा वर्मा ,डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. भाग्यवानी तिवारी, पंकज सिंह,तनु सिंह ,सोनिया, शालनी शर्मा,अनिता ,उषा,पद्मश्री, सुनीता , डॉ. आरती मिश्रा,सुधा जायसवाल, शशि पांडेय सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।